प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ को दी जन्मदिन की बधाई
-
By Admin
Published - 18 May 2025 2 views
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके 74वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं।धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। उन्होंने 11 अगस्त, 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह रविवार को 74 वर्ष के हो गए।उपराष्ट्रपति होने के नाते वह राज्यसभा के सभापति भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, हमारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की बधाई। उन्हें हमारे संविधान की गहरी समझ है, जो एक अग्रणी वकील के रूप में उनके वर्षों के अनुभव से स्पष्ट झलकती है।प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने राज्यसभा की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। समाज सेवा के प्रति उनकी रुचि भी अत्यंत प्रशंसनीय है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
सम्बंधित खबरें
-
कभी जनता दल यूनाइटेड के संगठन को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह बिहार विध
-
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने अपने परिवार के साथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुला
-
हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो 'ट्रैवल विद जो' नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाती है
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके 74वें जन्मदिन के अवसर पर बध
-
हैदराबाद के चारमीनार के पास लगी भीषण आग में आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री और
-
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार को एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर जोरदा