बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,दो चोर गिरफ्तार
-
By Admin
Published - 03 December 2023 328 views
नोएडा । ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। दरअसल, थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इन लोगों से गहनता से पूछताछ की तो इन लोगों की निशानदेही नट मढैय्या इन्डेन गैस एजेन्सी गोदाम के पास खाली पड़े गोदाम के अन्दर घनी झाड़ियों में छुपाकर खडी की गयी 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इन दोनों से चोरी की कुल 16 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट,फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामद हुई है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह दोनों शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो कि रैकी करके खासकर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर दिल्ली एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यह दोनों पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके है, जो जमानत पाकर पुनः मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान बुलंदशहर के पवन और शिवा को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज है। चोरों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा स्प्लेंडर को इसलिए निशाना बनाया जाता था कि उसका लॉक वह आसानी से खोल सकते थे और मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद देहात क्षेत्र में ले जाकर कम दामों में बेच दिया करते थे।
सम्बंधित खबरें
-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 24 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें
-
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आगामी
-
अयोध्या । थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र स्थित इनायत नगर बाजार में ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर न
-
नोएडा । ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश क
-
नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार