ज्योति मल्होत्रा मामले पर बोलीं रूपाली गांगुली
-
By Admin
Published - 18 May 2025 1 views
अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस तरह के लोगों को ना छोड़ने की बात कही है। अभिनेत्री रूपाली गांगुली अक्सर देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय साझा करती हैं। अब उन्होंने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी बात रखी है। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री ने इस तरह के लोगों को ना छोड़े जाने की बात भी कही है। रूपाली गांगुली अपने शो ‘अनुपमा’ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका शो टीआरपी में भी नंबर वन बना रहता है।
ज्योति मल्होत्रा मामले पर क्या कहा रूपाली ने?
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। पहले तो वो 'अमन की आशा' की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं। ना जाने ऐसे कितने लोग हैं, जो देश के खिलाफ गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।’
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
अभिनेत्री की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। यूजर्स ने अभिनेत्री का समर्थन किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश में गद्दारों की कमी नहीं है, कभी खुद की दिमागी उपज और कभी किसी से ब्रेनवाश्ड।’ एक यूजर ने इस तरह के लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की। इसी तरह कई सारे कमेंट्स रुपाली की पोस्ट पर आए।
तुर्किये पर भी भड़क चुकी हैं रूपाली गांगुली
इससे पहले अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तुर्किये को बायकॉट करने की बात कही थी। 13 मई को अभिनेत्री ने लिखा था, 'क्या हम सभी प्लीज तुर्किये के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं? यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स/इन्फ्लुएंसर्स/यात्रियों से अनुरोध है। भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं'।
सम्बंधित खबरें
-
अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस
-
अवनीत कौर हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 8' की स्क्रीनिंग पर लंदन पहुंची हैं। यहां से उन्होंने अपनी खू
-
नैंसी त्यागी ने 2024 में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की। उन्होंने खुद से डिजाइन क
-
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि पवन कल्याण की आगामी
-
'रेड 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में अजय देवगन ने भार
-
टेलीविजन अभिनेत्री और व्लॉगर दीपिका कक्कड़ को ट्यूमर होने का पता चला है। अपने एक यूट्यूब व्लॉग में,