पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाए सरकार, दिखावे की कार्रवाई बंद हो: राशिद अल्वी"
-
By Admin
Published - 03 May 2025 25 views
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे हमलों और उकसावे की कार्रवाई पर सिर्फ "दिखावे की नीतियों" से काम नहीं चलेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे और कड़ी कार्रवाई कर एक सख्त संदेश दे।
राशिद अल्वी ने कहा, "हर बार जब पाकिस्तान की ओर से कोई हमला या आतंकी गतिविधि होती है, सरकार केवल बयानबाज़ी करती है। कुछ दिनों तक मीडिया में दिखावे की कार्रवाई होती है और फिर सब कुछ शांत हो जाता है। आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे और आम नागरिकों की जानें जाती रहेंगी?"
उन्होंने सरकार से स्पष्ट नीति अपनाने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए, जिससे भविष्य में वह भारत के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से पहले दस बार सोचे।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई हमलों की बातें करने से काम नहीं चलेगा। "देश की सुरक्षा से जुड़ा यह मसला राजनीति से ऊपर है, लेकिन सरकार को सिर्फ प्रचार से बाहर निकलकर वास्तविक कार्रवाई करनी होगी," उन्होंने जोड़ा।
यह बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं। विपक्ष लगातार सरकार से इस पर स्पष्ट नीति और ठोस जवाब की मांग कर रहा है।
सम्बंधित खबरें
-
तरुण प्रवाह न्यूज़ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 2025 के संघीय चुनाव में ऐतिहासिक जीत
-
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
-
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल काफी
-
लोकसभा चुनाव के लिए मिशन दक्षिण भारत के तहत आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के द
-
मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव में भाजपा ने समस्त अनुमानों को
-
वैसे तो एग्जिट पोल भारतीय चुनावी परिदृश्य को दो दशक से प्रभावित करते रहे हैं। किंतु 2023 के ता