कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति के नेतृत्व में योगाभ्यास हुआ प्रारंभ।
कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति के नेतृत्व में योगाभ्यास हुआ प्रारंभ।
भागदौड़ की जिंदगी से मानसिक और शारीरिक रूप से हो रहे रोग से बचने एवं स्वस्थ रहने के लिए के लिए योग है जरूरी- कुलपति, डॉ बिजेंद्र सिंह।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले *विश्व योग दिवस* हेतु दिनांक 10/6/2022, शुक्रवार से योगा का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान पर प्रारंभ कर दिया गया । जिसमें कुलपति के निर्देश एवं आह्वान पर प्रथम दिन ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया।
21 जून 2022 को विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए कुलपति ने अपने सभाकक्ष में बृहस्पतिवार को खेलकूद विभाग, समस्त हाउसों के अध्यक्ष एवं छात्रावास अधीक्षको के साथ एक बैठक आयोजित किया, जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक - कर्मचारी परिवार सहित एवं छात्र- छात्राओं को प्रतिभाग कर ऐतिहासिक विश्व योग दिवस आयोजित करने हेतु आह्वान एवं निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ सिंह ने बोलते हुए कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक और शारीरिक रूप से रोग ग्रस्त हो कर अस्वस्थ हो रहे हैं, इससे बचने के लिए योग बहुत ही जरूरी है । अपना भारतवर्ष योग के कारण ही विश्व गुरु रहा है, आज भारत को उस पूर्व गौरव को प्राप्त करने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है। जिसे अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रतिदिन एक घंटा शामिल करना होगा।
आज योगा का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय के व्यायाम शिक्षक डॉ देवनारायण पटेल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में कुलपति के साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता, सहायक क्रीडा अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, हाउस के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष, खेलकूद विभाग के कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
यूपी में 2027 में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। भाजपा के विधायकों का ऑ
-
पाकिस्तान के खिलाफ जब कड़ा एक्शन लिया जा रहा था तब कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी बयानबाजी में लगी
-
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री ब्रजे
-
चुनावी आहट ने पक्ष और विपक्ष के राजनेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ा दी है। एक छोटा मुद्दा देखते ही देखते ब
-
यूपी में जुलाई में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। सीएम योगी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्यम
-
पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्मांतरण कराने का रैकेट सक्रिय है। इसको लेकर बड़ा खुल