गोष्ठी में विभिन्न प्रांतों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
*पशु चिकित्सा में नवाचार : वर्तमान परिवेश एवं भविष्य के निहितार्थ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन*
*गोष्ठी में विभिन्न प्रांतों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग*
सुभाष सिंह ब्यूरो चीफ
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशु औषधि विभाग द्वारा वेटरनरी इंटरनल एवं संगठन के सहयोग से पशु चिकित्सा में नवाचार : वर्तमान परिवेश एवं भविष्य के निहितार्थ विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मथुरा पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जी के सिंह थे।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । साथ ही मंच पर वीआईपीएम संगठन के अध्यक्ष डॉ ए.यू. भिकाने, सचिव डॉ अशोक कुमार, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉक्टर आर.के. जोशी आयोजक सचिव डॉक्टर सत्यव्रत सिंह एवं डॉ जे.पी. सिंह उपस्थित रहे। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने पशुपालन में चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित करते हुए पशु चिकित्सा में विभिन्न तकनीकियों उनकी सफलता एवं उन्नयन पर संगोष्ठी को विचार करने का आह्वान किया । मुख्य अतिथि डॉक्टर जी.के. सिंह ने पशु चिकित्सा के इतिहास को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए सुश्रुत संगीता का उल्लेख किया तथा यह भी बताया कि आज के मौजूद नवीनतम तकनीकियाँ अपने पुरातन ग्रंथों से ही प्रेरित हैं। साथ ही महाराजा अशोक के समय पशु चिकित्सालय के निर्माण को विश्वव का पहला पशु चिकित्सालय बताया। वी.आई.पी.एम.एस के सचिव डॉ अशोक कुमार ने कोणार्क (आल) में संगठन द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की। डॉ गौरव , डॉक्टर जितेंद्र गंधार एवं डॉक्टर सुनील पूनिया को उत्तम शोध कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया । डॉक्टर बी.पी. जोशी पुरस्कार से डॉक्टर मुकेश कुमार एवं डॉक्टर अशोक कुमार को पुरस्कृत किया गया। साथ ही डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर अंकिता शर्मा एवं डॉक्टर विपुल ठाकुर को भी पुरस्कृत किया गया । अधिष्ठाता डॉक्टर आर.के. जोशी ने विभिन्न प्रदेश से आए 150 प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की तरफ से स्वागत करते हुए सब के सुखद प्रवास की कामना की । इस संगोष्ठी में तीन किताबों का एवं एक न्यूज़लेटर का भी विमोचन किया गया ।
डॉक्टर ए. यू. भिकाने ने संगोष्ठी के मुख्य उद्देश्य को प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ सत्यव्रत सिंह एवं डॉ जे पी सिंह ने सभी के सहयोग पर अपना आभार प्रकट किया। मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर आयोजित संगोष्ठी की सफलता का श्रेय कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ नमिता जोशी डॉ देबाशीष नियोगी, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ रुमा, डॉक्टर विभा इत्यादि के अथक प्रयासों का प्रतिफल बताया । उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव, इंजीनियर आर सी तिवारी, वैज्ञानिक, शिक्षक छात्र आदिउपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें
-
यूपी में 2027 में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। भाजपा के विधायकों का ऑ
-
पाकिस्तान के खिलाफ जब कड़ा एक्शन लिया जा रहा था तब कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी बयानबाजी में लगी
-
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री ब्रजे
-
चुनावी आहट ने पक्ष और विपक्ष के राजनेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ा दी है। एक छोटा मुद्दा देखते ही देखते ब
-
यूपी में जुलाई में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। सीएम योगी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्यम
-
पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्मांतरण कराने का रैकेट सक्रिय है। इसको लेकर बड़ा खुल