कृषि विश्वविद्यालय ने भारत रत्न लता मंगेशकर को शोक सभा आयोजित कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि।
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के केंद्रीय हाल में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन कर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक , वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा नम आंखों से भारत रत्न लता मंगेशकर जी की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रीय शोक के साथ राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा। इस अवसर पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने शोक संदेश पढ़ा तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला बताया और कहा कि भारत ने अपनी महान बेटी को खो दिया है, जो मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह मिलती है , भारत रत्न लता जी को मां सरस्वती का अवतार माना जाता था, जिन्होंने मुख्यतः हिंदी, मराठी और बंगाली सहित 36 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाकर कीर्तिमान बनाया है।लता जी परिवार में सबसे बड़ी होने के कारण परिवार के दायित्वों का निर्वहन बहुत ही छोटी सी उम्र से करते हुए बहुत सारे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्म अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी है। देश के लिए इनके योगदान एवं यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सम्बंधित खबरें
-
यूपी में 2027 में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। भाजपा के विधायकों का ऑ
-
पाकिस्तान के खिलाफ जब कड़ा एक्शन लिया जा रहा था तब कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी बयानबाजी में लगी
-
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री ब्रजे
-
चुनावी आहट ने पक्ष और विपक्ष के राजनेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ा दी है। एक छोटा मुद्दा देखते ही देखते ब
-
यूपी में जुलाई में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। सीएम योगी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्यम
-
पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्मांतरण कराने का रैकेट सक्रिय है। इसको लेकर बड़ा खुल