कृषि विश्वविद्यालय में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या में स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन परिसर स्थित चिकित्सालय द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ बिजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन करते हुए रक्त जांच भी कराया ।उक्त कार्यक्रम में प्रभारी परिसर चिकित्सालय डॉ नमिता जोशी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गई तथा उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रहने की जरूरत है , समय-समय ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड ,एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल इत्यादि की जाँच कराते रहना चाहिए । जिससे रोग से ग्रसित होने के पूर्व ही रोग की पहचान कर इलाज शुरू किया जा सके ।समाचार लिखे जाने तक लगभग 93 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर डी नियोगी,रणधीर सिंह, डॉ जसवंत सिंह,डाॅ वी के सिंह,डाॅ रिषी कान्त,डॉ रूमा देवी,के पी मिश्रा ,सुधीर सिंह, भूषण सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
यूपी में 2027 में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। भाजपा के विधायकों का ऑ
-
पाकिस्तान के खिलाफ जब कड़ा एक्शन लिया जा रहा था तब कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी बयानबाजी में लगी
-
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री ब्रजे
-
चुनावी आहट ने पक्ष और विपक्ष के राजनेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ा दी है। एक छोटा मुद्दा देखते ही देखते ब
-
यूपी में जुलाई में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। सीएम योगी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्यम
-
पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्मांतरण कराने का रैकेट सक्रिय है। इसको लेकर बड़ा खुल