सीएम योगी ने कहा- पाकिस्तानियों से पूछिये ब्रह्मोस की ताकत, आ गया आतंकवाद को पूरी तरह कुचलने का वक्त
-
By Admin
Published - 12 May 2025 2 views
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की झलक देखने को मिली है। इस मिसाइल की ताकत के बारे में पाकिस्तान के लोगों से पूछा जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को एकजुट होना होगा।सीएम योगी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की उत्पादन इकाई के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। डिजिटल माध्यम से जुड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम ने इकाई का उद्घाटन किया।पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा, आतंकवाद कुत्ते की दुम की तरह है जो कभी सीधी होने वाली नहीं है। जो प्यार की भाषा मानने वाला नहीं है, उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते, तब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं होगा। सीएम योगी ने बताया कि हमारा लक्ष्य डिफेंस कॉरिडोर में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कराना और एक लाख युवाओं को रोजगार देना है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में देश का सबसे बड़ा ब्रह्मोस एकीकरण और परीक्षण सुविधा केंद्र रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा। ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि यह अपने आप में एक संदेश है। हमारे सशस्त्र बलों की ताकत का। राजनाथ ने कहा कि दुनिया में डर के लिए कोई जगह नहीं है। यहां सिर्फ ताकत का ही सम्मान होता है। आज का भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हवाले से कहा कि जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होगा, दुनिया में कोई हमारा सम्मान नहीं करेगा।रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की लागत से बना यह केंद्र उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह केंद्र अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उत्पादन करेगी। इनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
-
यूएई का शाही परिवार उन्नाव में चार हजार करोड़ का निवेश करेगा। यहां फिश हैचरी, फिश प्रोसेसिंग प्लांट,
-
यूपी में बिजली खरीद में फिक्स चार्ज पर 51 फीसदी खर्च होगा। वहीं जल विद्युत खरीद प्रस्ताव को चार हजार
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देना होगा। इस समस्या का तब तक स
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ब्रह्मोस मिस
-
ब्रह्मोस के उत्पादन इकाई के शुभांरभ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिजिटल माध्यम से दिल्ली स